ट्रेन हादसा: खतौली में कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस के 5 डिब्बे पटरी से उतरे 23 की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के मुज़़फ्फ़रनगर में खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. यह ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी.
यह हादसा शाम में पांच बजकर 50 मिनट पर हुआ है. उत्तर रेलवे के जनसपंर्क अधिकारी अनिल सक्सेना ने बीबीसीहिंदी ओआरजी को बताया कि पांच कोच पटरी से उतरे हैं. उन्होंने कहा कि दुर्घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
इस ट्रेन का हरिद्वार पहुंचने का निर्धारित समय रात के नौ बजे था.
इस हादसे को लेकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया है, ''हालात पर मेरी नज़र बनी हुई है. मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौक़े पर पहुंचने का निर्देश दिया है. उनसे कहा है कि राहत-बचाव कार्य तेज़ी से चलाया जाए.''
रेल मंत्री ने यह भी कहा, ''घटनास्थल पर मेडिकल वैन पहुंच गई है. राहत-बचाव कार्य सुनिश्चित करने के लिए सभी कोशिशें जारी हैं. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को राहत-बचाव कार्य पर नज़र रखने का निर्देश दिया गया है.''

Popular posts from this blog

इसराइलः नेतन्याहू की विदाई तय, विपक्षी दलों में हुआ समझौता, नेफ़्टाली बेनेट बनेंगे पीएम

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा टाली गई

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: न्यूज़ीलैंड की दमदार जीत, फ़ाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया