कोविड पॉज़िटिव निकले मंत्री के संपर्क में आने के बाद भी बद्रीनाथ गईं उमा भारती, दो दिन बाद खुद हुईं कोरोना संक्रमित

 पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहीं उमा भारती गुरुवार को बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने गई थीं। अब वह कोरोना संक्रमित पायी गई हैं। बता दें कि बीते हफ्ते ही उमा भारती राज्य शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के संपर्क में आयीं थी, जो कि बुधवार को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, उमा भारती को भी डॉक्टर्स ने सलाह दी थी कि वह एक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आयी हैं, इसलिए यात्रा ना करें लेकिन उमा भारती ने डॉक्टर्स की सलाह को नजरअंदाज करते हुए ब्रद्रीनाथ मंदिर की यात्रा की।



उमा भारती ने ट्वीट कर बताया था कि धन सिंह रावत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने और उनकी साथ बद्रीनाथ धाम गए सभी लोगों ने अपनी कोरोना जांच करायी थी, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। उमा भारती ने बताया कि उनकी गाड़ी का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और उसके टेस्ट के बाद जब उनका टेस्ट हुआ तो वह भी कोरोना पॉजिटिव पायी गईं।

Popular posts from this blog

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा टाली गई

इसराइलः नेतन्याहू की विदाई तय, विपक्षी दलों में हुआ समझौता, नेफ़्टाली बेनेट बनेंगे पीएम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: न्यूज़ीलैंड की दमदार जीत, फ़ाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया