सुशांत सिंह राजपूत केस: सीबीआई टीम ने मुंबई में शुरू की पूछताछ
फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जाँच के लिए सीबीआई की टीम मुंबई पहुँच गई है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, गुरुवार को दिल्ली से मुंबई पहुँचे सीबीआई के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह सांताक्रूज़ में एक बैठक की.
इसके कुछ देर बात सीबीआई टीम पूछताछ के लिए एक अज्ञात शख़्स को गाड़ी में बिठाकर उस गेस्टहाउस में ले गई.
सीबीआई की एक दूसरी टीम बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुँची और जाँच से जुड़ी कुछ जानकारियां हासिल की. उम्मीद है कि सीबीआई को मुंबई पुलिस इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज़ भी आज हवाले कर देगी.
सीबीआई की एक टीम सुशांत सिंह के घर भी जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुशांत सिंह की मौत की जाँच सीबीआई के हवाले की थी.
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे. पुलिस का कहना है कि उन्होंने आत्महत्या की थी. मुंबई पुलिस इस मामले की जाँच कर रही थी.
इस मामले में सुशांत के क़रीबी दोस्तों और हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है. लेकिन फिर सुशांत के पिता की माँग पर बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से सीबीआई जाँच की सिफ़ारिश की. केंद्र सरकार ने सीबीआई को जाँच सौंप दी लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट पहुँचा.
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जाँच का ज़िम्मा सौंपा.