पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री शूटिंग में व्यस्त थे-कांग्रेस

पुलवामा हमले पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला है.
कांग्रेस ने कहा है कि सीआरपीएफ़ जवानों पर हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी जिम कॉर्बेट गए और एक प्रचार फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त थे.
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''आतंकी हमले के बाद पीएम ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा नहीं की, क्योंकि सरकारी पैसे से होने वाले योजनाओं का उद्धाटन रुक जाता. पूरे देश के चूल्हे शोक में बुझे थे और गुरुवार को प्रधानमंत्री चाय का आनंद ले रहे थे. इससे ज्यादा अमानवीय व्यवहार नहीं हो सकता.''
इस हमले पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा, ''कांग्रेस वो पार्टी है जो सेना प्रमुख को 'गुंडा' कहती है, सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगती है, पार्टी की अध्यक्षा आतंकी की मौत पर रो पड़ती हैं. ऐसी पार्टी बीजेपी को राष्ट्रभक्ति ना सिखाए.''
सुरजेवाला ने कहा, ''मोदी जी ने तो वक़्त पर बयान भी नहीं दिया. दिनभर कॉर्बेट पार्क का भ्रमण कर रहे थे और प्रचार की शूटिंग कर रहे थे. देश हमारे शहीदों के टुकड़े चुन रहा था और पीएम अपने नारे लगवा रहे थे. ये मैं नहीं पत्रकार तस्वीरों के साथ लिख रहे हैं.''
उन्होंने कहा, ''इस देश का पीएम उग्रवादी हमले के बाद चार घंटे तक शूटिंग करता है चाय नाश्ता करता है,उसके बारे में क्या कहना चाहिए. इतना ही नहीं 16 फरवरी को शहीदों के ताबूत एयरपोर्ट पर थे और वो एक घंटे देर पहुंचे.''
''शहीदों के जनाज़े में इनके मंत्री साक्षी महाराज वोट मांगते हैं, पर्यटन मंत्री 'सेल्फी विद डेड बॉडी' लेते हैं. इससे शर्मनाक और क्या होगा, यही पीएम और उनके मंत्रियों का आचरण है.''
कांग्रेस के मोदी सरकार से पांच सवाल
1.प्रधानमंत्री जी आप भारतीय सुरक्षा सलाहकार, गृह मंत्री और खुफ़िया तंत्र की विफलता की ज़िम्मेदारी स्वीकार क्यों नहीं करते.
2.आतंकियों को विस्फोटक और लॉन्चर कैसे मिले, बाहर से देश में ये कैसे आ सकते हैं? ऐसी कार को जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर प्रवेश की अनुमति कैसे मिली?
3.पुलवामा हमले के ठीक 48 घंटे पहले जैश-ए-मोहम्मद का एक धमकी भरा वीडियो सरकार ने क्यों नज़रअंदाज़ किया.
4.सीआरपीएफ और बीएसएफ़ के हवाई यात्रा के आवेदन को मोदी सरकार और गृहमंत्रालय ने क्यों ठुकरा दिया.
5.मोदी सरकार के 56 महीनों में हमारे 488 जवान मारे गए, ऐसा क्यों हुआ? आखिर नोटबंदी का असर क्यों नहीं हुआ?
आज देश गहरे सदमे से गुज़र रहा है, शहीदों की यादें बिन-बिन कर चुन रहा है. लेकिन मोदी जी दक्षिम कोरिया सैर-सपाटे के लिए पहुंच गए हैं. ये मोदी सरकार की गलत प्राथमिकताओं को दर्शाता है.
'बीजेपी को आप देशभक्ति ना सिखाएं'
आंध्र प्रदेश में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ''देश के प्रधानमंत्री मोदी 24 में से 18 घंटे काम करते हैं. देश के विकास, सुरक्षा और गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं. आप उन पर आरोप लगाते हैं.''
जवाहर लाल नेहरू का ज़िक्र करते हुए शाह ने कहा, ''आज कश्मीर समस्या पंडित जवाहर लाल नेहरू के कारण है. बल्लभ भाई पटेल जी ने हैदराबाद को देश में जोड़ लिया लेकिन नेहरू जी ने कश्मीर की समस्या हमें दे दी.
देश और पीएम मोदी 40 परिवारों के साथ मज़बूती से खड़े हैं.

Popular posts from this blog

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: न्यूज़ीलैंड की दमदार जीत, फ़ाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा टाली गई

लता मंगेशकर नहीं रहीं, 92 साल की उम्र में निधन