बिहारः हाजीपुर के पास सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत

रविवार की सुबह बिहार के जोगबनी से दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस के नौ बोगियों के पटरी से उतरने की ख़बर है. समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई के मुताबिक इस हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हो गई है.
यह हादसा हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार और सहदोई स्टेशन के बीच सहदेई बुजुर्ग में हुआ.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ट्रेन बिहार के जोगबनी से दिल्ली आ रही थी और इस हादसे में कई लोग घायल बताए गए हैं.
पीटीआई ने पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता राजेश कुमार के हवाले से बताया कि हादसा तड़के चार बजे के करीब हुआ जिसमें सीमांचल एक्सप्रेस की नौ डिब्बे पटरी से उतरे हैं.
उन्होंने ने समाचार एजेंसी एएनआई से भी इस हादसे में छह लोगों के मौत की पुष्टि की.
राजेश कुमार ने बताया कि हादसे में एक जनरल कोच, एक एसी कोच बी3, तीन स्लीपर कोच एस8, एस9, एस10 समेत चार अन्य कोच पटरी से उतरे हैं.
उन्होंने बताया कि 12487 जोगबनी-आनंदविहार एक्सप्रेस दुर्घटना के वक्त तेज़ रफ़्तार से दौड़ रही थी.
राजेश कुमार के मुताबिक हादसे की जानकारी मिलते ही सोनपुर और बरौनी से डॉक्टरों की टीम को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया था जो घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और बचाव कार्य जारी है.
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं. ये नंबर हैं: बरौनी- 06279232222, सोनपुर- 06158221645, हाजीपुर- 06224272230
सोनपुर रेलमंडल से अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.

Popular posts from this blog

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा टाली गई

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: न्यूज़ीलैंड की दमदार जीत, फ़ाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया

जोकोविच ने नडाल को फ़्रेंच ओपन के ‘ऐतिहासिक मैच’ में दी मात, दर्शकों के लिए कर्फ़्यू में देनी पड़ी ढील