यूपी में क्रैश हुआ वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर, पैराशूट से बची पायलट की जान

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना हेतिमपुर गांव की बताई जा रही है। गनीमत रही कि पायलट ने इमरजेंसी गेट से कूदकर पैराशूट की मदद से अपनी जान बचाई। हादसे के चलते इलाके में धुएं के गुबार के चलते आसमान काले धुएं से भर गया।
पायलट की सूझबूझ से बची कई जानेंः बताया जा रहा है कि लड़ाकू विमान जगुआर ने गोरखपुर से उड़ान भरी थी। पायलट ने खतरे को भांपते हुए विमान को आबादी वाले इलाके से दूर ले जाकर छोड़ा। विमान खेत में क्रैश हुआ है। इसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई। राहत एवं बचाव कार्य के लिए वायुसेना का एक और हेलिकॉप्टर पहुंच चुका है। फिलहाल आग बुझाई जा चुकी है। अभी विमान में हुई खराबी की जानकारी नहीं मिल पाई है। इस संबंध में जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
घटना के बाद IAF ने दिया बयान: गोरखपुर से आज सुबह नियमित उड़ान पर निकला जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।
फ्रांस में बना लड़ाकू विमान है जगुआर: बता दें कि ये जगुआर विमान फ्रांस में बना है और ये एक लड़ाकू विमान है। ये विमान कम ऊचांई पर उड़ने में सक्षम है। इसके साथ ही इस विमान में दो इंजन होते हैं। इसके साथ ही ये भारी बमबारी करता है। वहीं इस विमान की स्पीड 1350 किमी प्रति घंटे की है। गौरतलब है कि इसके पहले जून 2018 में दो जगुआर विमान क्रैश हुए थे।

Popular posts from this blog

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा टाली गई

इसराइलः नेतन्याहू की विदाई तय, विपक्षी दलों में हुआ समझौता, नेफ़्टाली बेनेट बनेंगे पीएम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: न्यूज़ीलैंड की दमदार जीत, फ़ाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया