बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी न्यू फरक्का एक्सप्रेस, 5 मरे
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार (10 अक्टूबर) को भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। ट्रेन न. 14003 फरक्का एक्सप्रेस, जो इलाहाबाद की ओर जा रही थी, की छह बोगियां पटरी से उतर गई। इस भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, करीब 50 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। घटना हरचंदपुर रेलवे स्टेशन से करीब 50 मीटर दूर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही लखनऊ और वाराणसी से एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई। वहीं, जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए डीएम, एसपी, स्वास्थ्य विभाग और एनडीआरएफ को तत्काल सहायता मुहैया कराने और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी भी रेल मंत्री पीयूष गोयल के निर्देश के बाद घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं।