कुशीनगर में ट्रेन से टकराई स्कूली वैन, 12 बच्चों समेत 13 की मौत
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में स्कूल वैन के ट्रेन से टकरा जाने से 12 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक बस का ड्राइवर है। इस हादसे में कई बच्चों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि वैन में करीब 25 बच्चे सवार थे।
घटना गुरुवार(26 अप्रैल) को सुबह हुई। जब डिवाइन पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, उसी वक्त विशुनपुरा थाने के दुदही रेलवे क्रासिंग के पास थावे-बढनी पैसेंजर से टक्कर हो गई। ट्रेन की टक्कर से टाटा मैजिक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 13 बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे के पीछे रेलवे की भारी लापरवाही सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रासिंग पर कोई गेटमैन तैनात नहीं था। जिससे ट्रेन के बारे में ड्राइवर को जानकारी नहीं हुई और क्रासिंग पार करते समय टाटा मैजिक हादसे का शिकार हो गई।
घटना गुरुवार(26 अप्रैल) को सुबह हुई। जब डिवाइन पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, उसी वक्त विशुनपुरा थाने के दुदही रेलवे क्रासिंग के पास थावे-बढनी पैसेंजर से टक्कर हो गई। ट्रेन की टक्कर से टाटा मैजिक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 13 बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे के पीछे रेलवे की भारी लापरवाही सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रासिंग पर कोई गेटमैन तैनात नहीं था। जिससे ट्रेन के बारे में ड्राइवर को जानकारी नहीं हुई और क्रासिंग पार करते समय टाटा मैजिक हादसे का शिकार हो गई।