बाथटब में ‘डूबने’ से हुई श्रीदेवी की मौत: दुबई पुलिस

बॉलीवुड स्टार श्रीदेवी की मौत के बारे में नई जानकारी सामने आई है. दुबई पुलिस के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम एनालिसिस से पता चला है कि श्रीदेवी की मौत होटल के कमरे के बाथ टब में डूबने से हुई.
दुबई पुलिस ने मामला अब दुबई के पब्लिक प्रॉसीक्यूटर को भेज दिया है जो ऐसे मामलों में नियमानुसार कानूनी प्रक्रिया का पालन करता है.
संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी सर्टिफिकेट में उनकी मौत की वजह 'दुर्घटनावश डूबना' बताया गया है.
इससे पहले कार्डिएक अरेस्ट को उनकी मौत की वजह बताया जा रहा था.
मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी का 24 फरवरी की रात को दुबई में निधन हो गया था. वह वहां अपने परिवार के साथ अपने भतीजे की शादी में शामिल होने गई थीं.
पांच दशकों तक पसरा करियर
अभी तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत नहीं आया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और बाकी औपचारिकताओं के बाद उनका शव भारत लाया जाएगा.
54 वर्षीय श्रीदेवी ने पांच दशकों तक चले करियर में करीब तीन सौ फिल्मों में काम किया.
श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज चार साल की उम्र में एक तमिल फिल्म कंधन करुणई से कर दी थी.
80 का दशक हिंदी फ़िल्मों में हीरोइनों के लिहाज़ से श्रीदेवी का दशक कहा गया. उन्होंने हिम्मतवाला, तोहफ़ा, मिस्टर इंडिया, नगीना जैसी सुपरहिट फ़िल्में दीं. उन्हें लेडी अमिताभ बच्चन कहा जाने लगा.
जीतेंद्र और श्रीदेवी ने मिलकर एक के बाद सुपरहिट जैसे हिम्मतवाला, तोहफ़ा, जस्टिस चौधरी और मवाली जैसी फ़िल्में दीं.
साल 2017 में श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' रिलीज़ हुई थी. श्रीदेवी ने फ़िल्मों में लंबी पारी खेली और 'मॉम' उनकी 300वीं फ़िल्म थी.
फ़िल्मों में उनके योगदान के लिए उन्हें 'पद्मश्री' से नवाज़ा गया था.

Popular posts from this blog

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: न्यूज़ीलैंड की दमदार जीत, फ़ाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा टाली गई

लता मंगेशकर नहीं रहीं, 92 साल की उम्र में निधन