विराट और अनुष्का अब आधिकारिक रूप से हुए "विरुष्का"
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने फ़िल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से इटली में शादी रचा ली है.
अपनी शादी की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए कोहली ने लिखा, "आज हम दोनों एक दूसरे के प्यार में अनंतकाल तक बंधे रहने का वादा करते हैं. हम ये ख़बर आपसे साझा करते हुए बेहद ख़ुश और धन्य महसूस कर रहे हैं."
कोहली ने लिखा, "परिवार और समर्थकों के प्यार ने इस दिन को हमारे लिए और ख़ास बना दिया है. हमारी जीवन यात्रा का अहम हिस्सा होने के लिए आप सबका शुक्रिया."
ये शादी इटली के टस्कनी के एक रिज़ॉर्ट में पंजाबी रीति रिवाज़ों से हुई है. शादी में बेहद ख़ास दोस्तों और परिवारजनों को ही बुलाया गया.
विराट और अनुष्का 21 दिसंबर को परिवार और रिश्तेदारों के लिए दिल्ली में रिसेप्शन देंगे. वहीं फ़िल्म इंडस्ट्री और विराट के क्रिकेटर दोस्तों के लिए रिसेप्शन 26 दिसंबर को मुंबई में होगा.
इसके बाद विराट-अनुष्का दक्षिण अफ़्रीका चले जाएंगे जहां विराट के साथ नया साल मनाकर अनुष्का जनवरी के पहले हफ़्ते में वापस लौट आएंगी.
अनुष्का को मुंबई में आनंद एल राय की नई फ़िल्म की शूटिंग शुरू करनी है जिसमें वह शाहरुख ख़ान के साथ काम करने वाली हैं.
शादी के बाद अनुष्का और विराट मुंबई के वर्ली इलाक़े में लिए अपने नए घर में शिफ़्ट कर जाएंगे.
शादी की ख़बर आते ही ट्विटर पर बधाइयों का तांता लग गया.
रविंद्र जडेजा ने ट्वीट करते हुए कहा कि ''अब सब समझ आ रहा है. टीम इंडिया को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इटली में हो रही शादी में शामिल होना था इसलिए कल टीम इतनी जल्दी में थी.''