ईरान-इराक में भीषण भूकंप: अब तक 129 के मारे जाने की पुष्टि, 300 से ज्यादा घायल
ईरान-इराक बॉर्डर के पास 7.2 तीव्रता भूकंप दर्ज किया गया है। इस भूकंप के कारण दोनों देशों में काफी नुकसान हुआ है। एएफपी ने जानकारी दी है मरने वालों की संख्या बढ़कर 129 हो गई है। वहीं 300 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। भूकंप रविवार रात 9.18 मिनट पर आया जिसकी गहराई 15 मील थी।यूएस जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि भूकंप का केंद्र इराक़ी कस्बे हलब्जा से दक्षिण-पश्चिम में 32 किलोमीटर दूर स्थित था। ईरानी टीवी मीडिया के मुताबिक, भूकंप से ईरान के कई स्थानों पर बिजली भी बाधित हुई है, जिससे राहत एवं बचाव कार्यों में दिक्कत आ रही है।
अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण यानी यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप का केंद्र हलाब्जा से 20 मील दक्षिण-पश्चिम में था। तो वहीं कुर्दिश टीवी का कहना है कि इराकी कुर्दिस्तान में कई लोग भूकंप की वजह से अपने घरों को छोड़कर जान बचाकर भाग गए हैं। हालांकि अभी वहां से जानमाल के नुकसान की कोई ख़बर नहीं मिली है। अभी पांच साल पहले भी ईरान-इराक में दो बड़े भयानक भूकंप आए थे जिसमें कई सौ लोगों की जान गई थी। अगस्त 2012 में भी ईरान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में दो जबर्दस्त भूकंपों में करीब 250 लोग मारे गए और 1300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।