मुंबई: रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से 22 की मौत, कई घायल

मुंबई में एक रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाले पुल पर मची भगदड़ में कम से कम 22 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
हमारे संवाददाता ने बताया कि एल्फ़िंस्टन और परेल के लोकल रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाले पुल पर भगदड़ मच गई थी.
किंग एडवर्ड मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रवीण बांगड़ ने 22 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. घटना में 30 लोग घायल हुए हैं.
पश्चिमी रेलवे के पीआरओ के मुताबिक, एल्फ़िंस्टन रोड के पास फ़ुटओवर ब्रिज पर सुबह 10.30 बजे भगदड़ मच गई थी.
रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने संवाददाताओं को बताया कि ब्रिज पर भीड़ इसलिए भी ज़्यादा हो गई थी क्योंकि भारी बारिश से बचने के लिए यात्री ऊपर चढ़ गए थे.
सक्सेना ने कहा कि इस घटना की जांच कराई जाएगी.
भारी बारिश के बीच स्टेशन के प्लेटफॉर्म और उससे जुड़े ब्रिज पर भीड़ बढ़ गई थी.
हालांकि भगदड़ के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर, घटना पर दुख व्यक्त किया है और कहा है कि 'रेल मंत्री पीयूष गोयल घटना पर जानकारी ले रहे हैं और मदद सुनिश्चत कर रहे हैं.'

Popular posts from this blog

इसराइलः नेतन्याहू की विदाई तय, विपक्षी दलों में हुआ समझौता, नेफ़्टाली बेनेट बनेंगे पीएम

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा टाली गई

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: न्यूज़ीलैंड की दमदार जीत, फ़ाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया