लंदन अंडरग्राउंड ट्रेन में धमाका
चरमपंथ निरोधक सूत्रों ने बीबीसीहिंदी को बताया है कि इस धमाके को एक चरमपंथी घटना के तौर पर देखा जा रहा है.
लंदन के भूमिगत ट्रेन नेटवर्क के एक खुले हिस्से में बने पार्सन्स ग्रीन स्टेशन पर यात्रियों का कहना है कि ट्रेन के एक डिब्बे के सामने कुछ धमाका सा हुआ जिसके बाद लपटें उठीं.
उन्होंने बताया कि इसके बाद अफ़रा-तफ़री मच गई क्योंकि ट्रेन के दरवाज़े खुलने के बाद यात्रियों ने जल्दबाज़ी में निकलने की कोशिश की जिससे सीढ़ी पर भगदड़ मची और कई लोग घायल हो गए.
घटनास्थल पर मौजूद बीबीसीहिंदी के एक संवाददाता का कहना है कि उन्होंने एक महिला को देखा जिसके चेहरे और पैरों में जलने के निशान थे, उन्हें एंबुलेंस से ले जाया गया.
ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन ने ट्वीट किया, "हम पार्सन्स ग्रीन में हुई एक घटना की जांच कर रहे हैं."