लंदन अंडरग्राउंड ट्रेन में धमाका

लंदन के दक्षिण-पश्चिम इलाके में भूमिगत ट्रेन में एक धमाका हुआ है.
चरमपंथ निरोधक सूत्रों ने बीबीसीहिंदी को बताया है कि इस धमाके को एक चरमपंथी घटना के तौर पर देखा जा रहा है.
लंदन के भूमिगत ट्रेन नेटवर्क के एक खुले हिस्से में बने पार्सन्स ग्रीन स्टेशन पर यात्रियों का कहना है कि ट्रेन के एक डिब्बे के सामने कुछ धमाका सा हुआ जिसके बाद लपटें उठीं.
उन्होंने बताया कि इसके बाद अफ़रा-तफ़री मच गई क्योंकि ट्रेन के दरवाज़े खुलने के बाद यात्रियों ने जल्दबाज़ी में निकलने की कोशिश की जिससे सीढ़ी पर भगदड़ मची और कई लोग घायल हो गए.
घटनास्थल पर मौजूद बीबीसीहिंदी के एक संवाददाता का कहना है कि उन्होंने एक महिला को देखा जिसके चेहरे और पैरों में जलने के निशान थे, उन्हें एंबुलेंस से ले जाया गया.
ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन ने ट्वीट किया, "हम पार्सन्स ग्रीन में हुई एक घटना की जांच कर रहे हैं."

Popular posts from this blog

इसराइलः नेतन्याहू की विदाई तय, विपक्षी दलों में हुआ समझौता, नेफ़्टाली बेनेट बनेंगे पीएम

मुहर्रम के बाद विसर्जन: ममता का फैसला HC ने किया रद्द

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: न्यूज़ीलैंड की दमदार जीत, फ़ाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया