बिहार में बाढ़ के लिए चूहे ज़िम्मेदार!

बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन ने राज्य में आई बाढ़ के लिए चूहों को ज़िम्मेदार बताया है.
राज्य में हाल में आई बाढ़ में 500 से अधिक लोग मारे गए हैं और एक करोड़ से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं.
जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन का कहना है कि बाढ़ को रोकने के लिए जो तटबंध बनाए गए थे, वहां जो लोग रहते थे, उनके खाने के भंडारों ने चूहों को दावत दी.
मंत्री का ये भी कहना है कि इन चूहों ने तटबंधों में सुराख बना दिए जिसकी वजह से वो कमज़ोर हो गए और उनमें बाढ़ का पानी दाखिल हो गया.
लेकिन बिहार सरकार पर इस बात के आरोप लगते रहे हैं कि सड़क और अन्य बुनियादी ढ़ाचें के निर्माण में पानी की निकासी का ख़्याल नहीं रखा गया है जिसकी वजह से दिक्कतें पैदा हुई हैं.
बिहार में किसी समस्या के लिए चूहों को ज़िम्मेदार ठहराने का ये पहला मामला नहीं है.
इससे पहले इसी साल बिहार में अधिकारियों ने ज़ब्त की गई हज़ारों लीटर शराब गायब हो जाने के लिए चूहों को ज़िम्मेदार ठहराया था.
बिहार में शराब प्रतिबंधित है और तब अधिकारियों ने कहा था कि ज़ब्त की गई शराब चूहे पी गए.

Popular posts from this blog

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: न्यूज़ीलैंड की दमदार जीत, फ़ाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया

इसराइलः नेतन्याहू की विदाई तय, विपक्षी दलों में हुआ समझौता, नेफ़्टाली बेनेट बनेंगे पीएम

मुहर्रम के बाद विसर्जन: ममता का फैसला HC ने किया रद्द