एक और ट्रेन हादसा, नागपुर-मुंबई दुरंतो के 6 डिब्बे डीरेल

देश में एक और ट्रेन हादसा हुआ है। महाराष्ट्र में नागपुर-मुंबई एक्सप्रेस के 6 डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए हैं।
बताया जा रहा है कि यह हादसा आसनगांव और टिटवाला के बीच हुआ है। इस हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं। कल्याण से एक रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना की गई है। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन आशंका है लैंडस्लाइड की वजह से यह हादसा हुआ है।
टिटवाला एक ग्रामीण इलाका है। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे हैं। इलाके में पिछले कई दिनों से काफी बारिश हो रही है। माना जा रहा है कि इसी के चलते बारिश और मिट्टी के खिसकने से यह हादसा हुआ है। ट्रेन के डिरेल होने की वजह से इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। 
अभी यह पता नहीं चल सका है कि हालात सामान्य होने में कितना वक्त लगेगा। घटना के विस्तृत ब्योरे का फिलहाल इंतजार किया जा रहा है।

Popular posts from this blog

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा टाली गई

इसराइलः नेतन्याहू की विदाई तय, विपक्षी दलों में हुआ समझौता, नेफ़्टाली बेनेट बनेंगे पीएम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: न्यूज़ीलैंड की दमदार जीत, फ़ाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया