यूपी विधानसभा में मिला ‘विस्फोटक’, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
यूपी विधानसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। बुधवार को विधानसभा के भीतर से संदिग्ध पदार्थ मिला जो विस्फोटक बताया जा रहा है। इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह PETN नाम का विस्फोटक है जो काफी शक्तिशाली होता है। बताया जा रहा है विधानसभा में यह एक विधायक की सीट के नीचे से बरामद हुआ, इसकी मात्रा 60 ग्राम थी। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है।
क्या होता है PETN विस्फोटक:
यह एक शक्तिशाली प्लास्टिक विस्फोटक होता है। गंधहीन होने के कारण पकड़ना मुश्किल है। इसे मेटल डिटेक्टर और कुत्ते भी नहीं पकड़ पाते। दिल्ली हाईकोर्ट में हुए विस्फोट में इसका इस्तेमाल किया गया था। डेटोनेटर के जरिए होता है धमाका। सेना इस्तेमाल करती है, खनन उद्योग में भी होता है प्रयोग।