जानिए राष्ट्रपति चुनाव में किसके पास कितने वोट

देश की राजनीति के लिहाज़ से सोमवार को दो बड़ी घटनाएं होंगी. पहला दिल्ली में सोलहवीं संसद का चौथा मॉनसून सत्र शुरू होगा, और दूसरा दिल्ली और देश के सभी राज्यों की राजधानियों में देश के चौदहवें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. भारत के अगले राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और यूपीए प्रत्याशी मीरा कुमार आमने-सामने हैं.


राष्ट्रपति चुनाव में अब तक जो राजनीतिक तस्वीर उभरकर सामने आई है उससे साफ़ है कि एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के पक्ष में पलड़ा भारी है. तो क्या यूपीए प्रत्याशी मीरा कुमार महज रस्मअदायगी भर के लिए हैं?
राष्ट्रपति चुनाव में कुल वोट के 48 फ़ीसदी वोट एनडीए के पास हैं. इनमें से 40 फ़ीसदी केवल बीजेपी का है. दूसरी तरफ़ एआईएडीएमके के पांच फ़ीसदी, बीजेडी के तीन प्रतिशत, टीआरएस के दो फ़ीसदी, जेडीयू के दो फ़ीसदी से कम और वाईएसआरसीपी और आईएनएलडी दोनों के मिलाकर दो फ़ीसदी वोट हैं. इन सभी के मिलाकर 14 फ़ीसदी वोट हैं.
इन पार्टियों ने भी एनडीए प्रत्याशी को समर्थन देने का फ़ैसला किया है. ऐसे में रामनाथ कोविंद के पक्ष में 62 फ़ीसदी वोट हैं.
हालांकि चुनाव में उनके पक्ष में समर्थन बढ़ भी सकता है, क्योंकि जब उन्हें उम्मीदवार बनाया गया था तब उन्हें करीब दो दर्जन राजनीतिक दलों का समर्थन हासिल था, लेकिन चुनाव से ठीक पहले एनडीए खेमा का दावा है कि उन्हें अब क़रीब 40 राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और उसके सहयोगियों के पास महज 30-32 फ़ीसदी वोट हैं.
अगर यही स्थिति रही हो मीरा कुमार की मौजूदगी रस्मअदाएगी के सिवा कुछ और नहीं रह जाएगी. राष्ट्रपति चुनाव में कुल वोट 10,98,903 हैं. इन वोटों में 5,49,408 सांसदों के और 5,49,495 विधायकों के वोट हैं. राष्ट्रपति चुने जाने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 50 फ़ीसदी वोट चाहिए.
जानिए किपार्टी के पास हैं कितने वोट-
  • बीजेपी- 4,42,117
  • कांग्रेस- 1,61,478
  • टीएमसी- 63, 847
  • टीडीपी- 31,116
  • शिव सेना- 25, 893
  • समाजवादी पार्टी- 26,060
  • सीपीएम- 27,069
  • बीएसपी- 8,200
  • जेडीयू- 20, 935
  • आरजेडी- 18,796
  • डीएमके- 18, 352
  • एनसीपी- 15, 857

उना दलित कांड के शिकार परिवार ने कहा- राष्ट्रपति कोई बने, केंद्र हमसे कभी प्यार नहीं करेगा

Popular posts from this blog

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा टाली गई

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: न्यूज़ीलैंड की दमदार जीत, फ़ाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया

इसराइलः नेतन्याहू की विदाई तय, विपक्षी दलों में हुआ समझौता, नेफ़्टाली बेनेट बनेंगे पीएम