बिहार: हे राम से जयश्री राम हो गए नितीश जीता विश्वास मत
बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास मत जीत लिया है.
स्थानीय पत्रकार के मुताबिक नीतीश कुमार के पक्ष में 131 विधायकों ने वोट दिया है, जबकि 108 विधायकों ने उनके ख़िलाफ़ वोट दिया है.
विश्वास मत में वोटिंग से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों का दावा था कि दूसरे दलों के विधायक अपनी अंतररात्मा की आवाज़ सुन कर वोट देंगे. लेकिन विधायकों ने अपनी पार्टी लाइन पर ही वोट दिए हैं.
इससे पहले बुधवार को नाटकीय अंदाज़ में नीतीश ने मुख्यमंत्री पद से ये कहते हुए इस्तीफ़ा दे दिया था कि 'वो ऐसे माहौल में काम नहीं कर सकते.'
बुधवार देर रात उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा और 132 विधायकों के समर्थन की सूची राज्यपाल को सौंपी और सरकार बनाने का दावा पेश किया.
गुरुवार को राजद के भारी विरोध के बीच नीतीश ने पद और गोपनीयता की शपथ ली और 15 घंटों के भीतर फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बन गए. सुशील कुमार मोदी को उप मुख्यमंत्री का पद दिया गया है.