बांग्लादेश को धराशाई कर फ़ाइनल में पहुंचा भारत अब होगी पाक से टक्कर
ब्रिटेन के बर्मिंघम में गुरुवार को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का के दूसरे सेमीफ़ाइनल में भारत ने बांग्लादेश को नौ विकेट से हरा दिया है.
अब भारत का फ़ाइनल में रविवार को पाकिस्तान के साथ खिताबी मुकाबला होगा.
भारत की पारी
- रोहित शर्मा ने नाबाद 123 रन बनाए
- रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया
- कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 96 रन बनाए
- रोहित शर्मा और कप्तान विराट की शानदार पारी
- मशरफ़े मुर्तज़ा ने लिया विकेट
- शिखर धवन 46 रन बनाकर आउट हुए
- भारत के सामने जीत के लिए 265 रन का लक्ष्य
बांग्लादेश की पारी
- 50 ओवर में बांग्लादेश ने 264 रन बनाए
- भुवनेश्वर और बुमराह ने 2-2 विकेट लिए
- बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा, महमुदुल्ला आउट
- 21 रन के स्कोर पर महमुदुल्ला को बुमराह ने बोल्ड किया
- बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा, मोसद्दिक हुसैन आउट
- मोसद्दिक को बुमराह ने 15 रन पर आउट किया
- 40वें ओवर में बांग्लादेश ने 200 रन पूरा किया
- बांग्लादेश का पाँचवाँ विकेट गिरा.
- मुशफ़िकुर रहीम 61 रन बनाकर हुए आउट.
- केदार जाधव को दूसरा विकेट मिला.
- साकिब अल हसन 15 रन बनाकर आउट.
- उनका विकेट रवींद्र जडेजा को मिला.
- तमीम इक़बाल ने 70 रन बनाए.
- उनका विकेट केदार जाधव को मिला.
- भारत ने टॉस जीतकर फ़ील्डिंग चुनी.
- सौम्या सरकार बिना कोई रन बनाए आउट हुए.
- शब्बीर अहमद ने 19 रन बनाए.
- दो विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए.
भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, युवराज सिंह, रवींद्र जाडेजा, हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.
बांग्लादेश की टीम
तमीम इक़बाल, मुशफ़िकुर रहीम (विकेट कीपर), सौम्या सरकार, शब्बीर रहमान, साक़िब अल हसन, महमुदुल्लाह, मोसद्दिक हुसैन, मशरफ़े मुर्तज़ा (कप्तान), तस्कीन अहमद, रुबेल हुसैन और मुस्तफ़िज़ुर रहमान.
चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में सफ़र
भारत ने अभी तक कुल तीन मैच खेले में हैं जिनमें उसने पिछले मैच में दक्षिण अफ़्रीका को हराया था.
बाकी दो मैचों में पहले मैच में पाकिस्तान को हराया और दूसरे मैच में उसे श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा.
इसी तरह बांग्लादेश की टीम ने अपने तीन में से पहला मैच इंग्लैड के हाथों गंवाया. दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ था जिसमें बारिश के कारण उसे एक अंक मिला और तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को हराकर सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई.
भारत और पाकिस्तान के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के मन की मुराद पूरी हो गई है. चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में दोनों टीमें टकराएंगी 18 जून, रविवार को. सेमीफ़ाइऩल में भारत ने एकतरफ़ा मुक़ाबले में बांग्लादेश को नौ विकेट से हरा दिया.
भारत की इस शानदार जीत के ये रहे पांच हीरो.
रोहित शर्मा
जीत के लिए 265 रनों के लक्ष्य का सामना करने उतरी भारतीय टीम के लिए ये लक्ष्य रोहित शर्मा ने बेहद आसान बना दिया. रोहित ने अपनी पारी में मैदान के चारों तरफ़ आकर्षक स्ट्रोक्स लगाए. उन्होंने ना सिर्फ़ तेज तर्रार पारी खेली बल्कि कॉपी बुक शैली के शॉ़ट लगाए.
रोहित ने स्लॉग करने की कतई कोशिश नहीं की और बांग्लादेशी बॉलिंग अटैक को बेहद साधारण बना दिया. उन्होंने 129 गेंदों का सामना कर 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 123 रन बनाए और अँत तक नॉट आउट रहे.
विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली, ओपनर शिखर धवन के आउट होने के बाद मैदान में उतरे और रोहित का बख़ूबी साथ दिया. वो जिस तरह की बैटिंग कर रहे थे उससे लग ही नहीं रहा था कि बांग्लादेशी गेंदबाज़ कभी उन्हें आउट कर पाएंगे.
उन्होंने सिर्फ़ 78 गेंदों का सामना कर नॉट आउट 96 रन बनाए जिसमें 13 चौके शामिल हैं. फ़ाइनल में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कप्तान कोहली इसी तरह से फॉर्म में रहे तो भारतीय टीम के जीत के अवसर बढ़ जाएंगे. अपनी इस शानदार पारी के दौरान कोहली ने वनडे क्रिकेट में आठ हज़ार रन भी पूरे किए.
केदार जाधव
भारत के युवा खिलाड़ी केदार जाधव ने भी भारतीय जीत में अहम भूमिका निभाई लेकिन इस दफ़ा गेंद के साथ. जब तमीम इक़बाल और मुशफ़िकुर रहीम बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे थे और बांग्लादेश एक बड़े स्कोर की तरफ़ बढ़ रहा था तब कप्तान कोहली ने गेंद जाधव को थमा दी.
जाधव ने पहले ख़तरनाक नज़र आ रहे तमीम इक़बाल को क्लीन बोल्ड करके चलता किया. तमीम इक़बाल ने 82 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाए. फिर केदार जाधव की एक लो फुल टॉस पर मुशफ़िकुर रहीम भी कप्तान कोहली को कैच दे बैठे. रहीम ने चार चौकों की मदद से 61 रन बनाए.
इन्हीं दो विकेटों की वजह से भारत बांग्लादेश को 50 ओवरों में 264 के स्कोर पर रोक पाया. जाधव ने बल्लेबाज़ी के लिए माकूल इस पिच पर छह ओवरों में सिर्फ़ 22 रन देकर दो बेशकीमती विकेट हासिल किए.
जसप्रीत बुमराह
बुमराह ने रनों से भरी इस पिच पर बेहद सटीक गेंदबाज़ी कर बांग्लादेशी बल्लेबाजों को बांध कर रख दिया. बुमराह ने सही लाइन और लेंथ में बॉलिंग कर बांग्लादेश को बड़ा स्कोर करने से ना सिर्फ़ रोका बल्कि दो अहम विकेट भी लिए.
उन्होंने 10 ओवरों में सिर्फ़ 39 रन दिए.
शिखर धवन
265 रनों के लक्ष्य का सामना करने उतरी भारतीय टीम को शिखर धवन ने ज़ोरदार शुरुआत दी. पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में रहे धवन ने बांग्लादेश बॉलिंग अटैक की जमकर ख़बर ली और भारतीय पारी की मज़बूत नींव रखी.
वो अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए लेकिन अपने ताबड़तोड़ प्रहारों से गेंदबाज़ों का आत्मविश्वास हिला कर रख दिया. धवन ने सिर्फ़ 34 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बैटिंग को कहा. बांग्लादेश ने 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 264 रन बनाए. तमीम इक़बाल ने 70 और मुशफ़िकुर रहीम ने 61 रन बनाए.