LIVE लंदन हमले अबतक 9 लोगों की मौत: 11 ख़ास बातें जो अब तक पता हैं

सेंट्रल लंदन के इलाक़े में स्थित लंदन ब्रिज पर पैदल चल रहे लोगों पर एक वैन से हमला हुआ है.
लंदन ब्रिज के पास के बरो मार्केट में छुरेबाजी की भी ख़बरें हैं. पुलिस ने इन घटनाओं को 'आतंकवादी हमले' करार दिया है.
इन हमलों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई है और 20 से ज़्यादा घायल हुए हैं. बीते तीन महीने में लंदन में ये तीसरा हमला है.
  • लंदन ब्रिज पर शनिवार रात को स्थानीय समय के अनुसार 10 बजकर आठ मिनट पर एक सफेद वैन ने लंदन ब्रिज पर पैदल चल रहे कई लोगों को टक्कर मारी.
  • ये इलाका और पास के रेलवे स्टेशन बंद कर दिए गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वैन पुल के फ़ुटपाथ पर चढ़ गई थी.
  • घटना के समय मौका-ए-वारदात पर मौजूद बीबीसी संवाददाता हॉली जोन्स ने बताया कि वैन की रफ्तार 50 मील प्रति घंटे की रही होगी.
    • पुलिस के मुताबिक कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घटना स्थल पर कई ऐम्बुलेंस भेजी गई हैं.
    • पुलिस ने गोलियां चलने की पुष्टि की है. एक व्यक्ति ने बीबीसी को बताया कि लंदन ब्रिज से मार्केट की तरफ दौड़े आ रहे लोगों को तीन व्यक्ति छूरा भोंक रहे थे. 
  • अब क्या  हो रहा?
    • घायल लोगों का लंदन ब्रिज पर ही उपचार किया जा रहा है और उन्हें घटनास्थल से हटाया जा रहा है. बरो मार्केट में सशस्त्र पुलिस तैनात है.
      • ये मार्केट लंदन ब्रिज के दक्षिणी किनारे पर है. पुल और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. ट्रेनें लंदन ब्रिज और बरो स्टेशन पर रुके बगैर सीधे आगे जा रही हैं.
      • पुलिस बरो मार्केट में पड़ने वाले बार और रेस्तरां खाली करा रही है. सप्ताहांत में ये इलाका काफी भीड़-भाड़ भरा होता है. ख़ासकर शनिवार रात को.
      • पुलिस की नौकाएं टेम्स नदी में तलाशी अभियान चला रही हैं कि हमले के दौरान कोई पुल से नदी में न गिर गया हो.
        • प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे और लंदन के मेयर साकिब खान को घटना के बारे में नियमित अपडेट मुहैया कराई जा रही है और उन्होंने इस विषय पर आपात बैठक बुलाई है.
        • प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे सरकार की कोबरा इमर्जेंसी कमिटी की रविवार को मीटिंग करेंगी. लंदन के मेयर भी इस मीटिंग में शरीक होंगे.
        • हमले पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं.
          फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि उनका देश ब्रिटेन के साथ खड़ा है.
          राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कहा है कि अमरीका ब्रिटेन को हर मुमकिन मदद देगा.

Popular posts from this blog

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा टाली गई

इसराइलः नेतन्याहू की विदाई तय, विपक्षी दलों में हुआ समझौता, नेफ़्टाली बेनेट बनेंगे पीएम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: न्यूज़ीलैंड की दमदार जीत, फ़ाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया