इमैनुएल मैक्रों की जीत के पांच कारण
इमैनुएल मैक्रों फ्रांस की राजनीति में भूचाल ले आए हैं.
एक साल पहले तक फ़्रांस के इतिहास में सबसे अलोकप्रिय राष्ट्रपति की सरकार में एक मंत्री इमैनुएल मैक्रों ने फ़्रांस की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है.
39 साल की उम्र में वो फ़्रांस की मुख्यधारा की वामपंथी और उदारवादी पार्टियों को पछाड़कर फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव 'जीते' हैं.
क्या हैं उनकी जीत के पांच प्रमुख कारण?
1. किस्मत का कमाल
इमैनुएल मैक्रों के जीवन का ये वो समय है जब वो फ़र्श से अर्श तक इतनी तेज़ी से पहुंचे हैं कि इसे किस्मत का चमत्कार माना जा सकता है.
राष्ट्रपति पद की दौड़ की शुरुआत में रिपब्लिकन उम्मीदवार फ्रांस्वा फ़ियो विवाद में फंसे, सोशलिस्ट उम्मीदवार बेनवा एमो से भी पार्टी के पारंपरिक वोटरों ने मुंह मोड़ लिया.
पेरिस आधारित टेरा नोवा संस्था के मार्क ओलिविएर पैडिस के मुताबिक, "वो बहुत भाग्यशाली थे क्योंकि उनके सामने ऐसी स्थिति आ गई जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी."
2. चतुराई
सिर्फ किस्मत ही नहीं चतुराई भी काम आई.
वो सोशलिस्ट पार्टी की उम्मीदवारी के लिए लड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने समझ लिया था कि सालों से सत्ता में रही पार्टी के प्रति लोगों की निराशा के चलते पार्टी की आवाज़ आसानी से नहीं सुनी जाएगी.
पैडिस कहते हैं, "जब कोई नहीं देख पा रहा था तब उन्होंने अपने लिए एक मौका देखा".
हालांकि यूरोप में कई जगह राजनीतिक आंदोलन उठे जैसे स्पेन में पॉदेमॉस, इटली का फ़ाइव स्टार मूवमेन्ट, लेकिन इनमें से कोई फ्रांस जैसा बड़ा राजनीतिक उलट-फेर करने में सफल नहीं हुआ.
मैक्रों ने अप्रैल 2016 में जनशक्ति आधारित एन मार्शे आंदोलन की स्थापना की और चार महीने बाद फ्रांस्वा ओलांद की सरकार से इस्तीफ़ा दे दिया.
3. फ्रांस में एक नई शुरुआत की
पेरिस में एक स्वतंत्र पत्रकार एमिली श्कलथीस कहती हैं कि अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के 2008 के चुनाव प्रचार से प्रेरणा लेते हुए मैक्रों ने एन मार्शे की स्थापना की.
उन्होंने ज़मीनी स्तर पर काम करने के लिए एन मार्शे के नौसीखिए कार्यकर्ताओं को तीन लाख घरों तक भेजा.
इन कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ़ घर घर जाकर पर्चे बांटे बल्कि देशभर में 25 हज़ार विस्तृत (करीब 15 मिनट के) इंटरव्यू इकट्ठा किए.
इसके आधार पर तैयार किए गए डेटा पर चुनाव प्रचार में मुद्दों और नीतियों की प्राथमिकताएं तय की गईं.
एमिली कहती हैं, "एक बहुत बड़ा समूह मैक्रों के लिए देश का मिज़ाज भांपने की कोशिश कर रहा था, ये भी सुनिश्चित किया गया कि समय रहते उनके आंदोलन से लोगों का संपर्क बनाया जाए. कार्यकर्ता कैसे हर दरवाज़े तक जाएंगे, इसकी ट्रेनिंग दी गई."
इसका उन्होंने फ़ायदा उठाया.
4. सकारात्मक संदेश
कई विरोधाभासों से मैक्रों की राजनीतिक छवि भरी हुई है.
राष्ट्रपति ओलांद के शिष्य, आर्थिक मंत्री, पूर्व इनवेस्टमेन्ट बैंकर जो एक ज़मीनी आंदोलन चला रहे हैं, एक उदारवादी नेता जिनके पास सरकारी तंत्र को सही करने के लिए एक योजना है.
उनकी प्रतिद्वंद्वी मरी ल पेन ने उन्हें समृद्धों का उम्मीदवार करार दिया था.
लेकिन उन्हें एक और फ्रांस्वा ओलांद की तरह पेश करने वालों को मैक्रों ने सफल नहीं होने दिया. उन्होंने ख़ुद को ऐसे नेता की तरह पेश किया जिसे बदलाव की चाह रखने वाले लोग समझ सकते हैं.
मार्क ओलिविएर पैडिस कहते हैं, " फ्रांस में इन दिनों बहुत निराशा का माहौल है और वो एक आशा और सकारात्मकता का संदेश लेकर आए हैं. "
5. वो मरी ल पेन के ख़िलाफ़ खड़े थे
मरी ल पेन नकारात्मकता झलका रहीं थी. वो अप्रवासन, यूरोपीय संघ और सिस्टम के ख़िलाफ़ खड़ी थीं.
मैक्रों की चुनावी रैलियों में माहौल सकारात्मक था, चुनावी कार्यक्रमों में चमक-दमक भरी रोशनी, पॉप संगीत था वहीं मरी ल पेन के कार्यक्रमों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो रहे थे, काफ़ी सुरक्षा इंतज़ाम था और गुस्सा का माहौल था.
कई लोग एक अस्थिर करने वाली और बांटने वाली धुर दक्षिणपंथी राष्ट्रपति की संभावना से डरे हुए थे और मान रहे थे कि मैक्रों ल पेन का रास्ता रोक सकते हैं.
एक साल पहले तक फ़्रांस के इतिहास में सबसे अलोकप्रिय राष्ट्रपति की सरकार में एक मंत्री इमैनुएल मैक्रों ने फ़्रांस की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है.
39 साल की उम्र में वो फ़्रांस की मुख्यधारा की वामपंथी और उदारवादी पार्टियों को पछाड़कर फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव 'जीते' हैं.
क्या हैं उनकी जीत के पांच प्रमुख कारण?
1. किस्मत का कमाल
इमैनुएल मैक्रों के जीवन का ये वो समय है जब वो फ़र्श से अर्श तक इतनी तेज़ी से पहुंचे हैं कि इसे किस्मत का चमत्कार माना जा सकता है.
राष्ट्रपति पद की दौड़ की शुरुआत में रिपब्लिकन उम्मीदवार फ्रांस्वा फ़ियो विवाद में फंसे, सोशलिस्ट उम्मीदवार बेनवा एमो से भी पार्टी के पारंपरिक वोटरों ने मुंह मोड़ लिया.
पेरिस आधारित टेरा नोवा संस्था के मार्क ओलिविएर पैडिस के मुताबिक, "वो बहुत भाग्यशाली थे क्योंकि उनके सामने ऐसी स्थिति आ गई जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी."
2. चतुराई
सिर्फ किस्मत ही नहीं चतुराई भी काम आई.
वो सोशलिस्ट पार्टी की उम्मीदवारी के लिए लड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने समझ लिया था कि सालों से सत्ता में रही पार्टी के प्रति लोगों की निराशा के चलते पार्टी की आवाज़ आसानी से नहीं सुनी जाएगी.
पैडिस कहते हैं, "जब कोई नहीं देख पा रहा था तब उन्होंने अपने लिए एक मौका देखा".
हालांकि यूरोप में कई जगह राजनीतिक आंदोलन उठे जैसे स्पेन में पॉदेमॉस, इटली का फ़ाइव स्टार मूवमेन्ट, लेकिन इनमें से कोई फ्रांस जैसा बड़ा राजनीतिक उलट-फेर करने में सफल नहीं हुआ.
मैक्रों ने अप्रैल 2016 में जनशक्ति आधारित एन मार्शे आंदोलन की स्थापना की और चार महीने बाद फ्रांस्वा ओलांद की सरकार से इस्तीफ़ा दे दिया.
3. फ्रांस में एक नई शुरुआत की
पेरिस में एक स्वतंत्र पत्रकार एमिली श्कलथीस कहती हैं कि अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के 2008 के चुनाव प्रचार से प्रेरणा लेते हुए मैक्रों ने एन मार्शे की स्थापना की.
उन्होंने ज़मीनी स्तर पर काम करने के लिए एन मार्शे के नौसीखिए कार्यकर्ताओं को तीन लाख घरों तक भेजा.
इन कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ़ घर घर जाकर पर्चे बांटे बल्कि देशभर में 25 हज़ार विस्तृत (करीब 15 मिनट के) इंटरव्यू इकट्ठा किए.
इसके आधार पर तैयार किए गए डेटा पर चुनाव प्रचार में मुद्दों और नीतियों की प्राथमिकताएं तय की गईं.
एमिली कहती हैं, "एक बहुत बड़ा समूह मैक्रों के लिए देश का मिज़ाज भांपने की कोशिश कर रहा था, ये भी सुनिश्चित किया गया कि समय रहते उनके आंदोलन से लोगों का संपर्क बनाया जाए. कार्यकर्ता कैसे हर दरवाज़े तक जाएंगे, इसकी ट्रेनिंग दी गई."
इसका उन्होंने फ़ायदा उठाया.
4. सकारात्मक संदेश
कई विरोधाभासों से मैक्रों की राजनीतिक छवि भरी हुई है.
राष्ट्रपति ओलांद के शिष्य, आर्थिक मंत्री, पूर्व इनवेस्टमेन्ट बैंकर जो एक ज़मीनी आंदोलन चला रहे हैं, एक उदारवादी नेता जिनके पास सरकारी तंत्र को सही करने के लिए एक योजना है.
उनकी प्रतिद्वंद्वी मरी ल पेन ने उन्हें समृद्धों का उम्मीदवार करार दिया था.
लेकिन उन्हें एक और फ्रांस्वा ओलांद की तरह पेश करने वालों को मैक्रों ने सफल नहीं होने दिया. उन्होंने ख़ुद को ऐसे नेता की तरह पेश किया जिसे बदलाव की चाह रखने वाले लोग समझ सकते हैं.
मार्क ओलिविएर पैडिस कहते हैं, " फ्रांस में इन दिनों बहुत निराशा का माहौल है और वो एक आशा और सकारात्मकता का संदेश लेकर आए हैं. "
5. वो मरी ल पेन के ख़िलाफ़ खड़े थे
मरी ल पेन नकारात्मकता झलका रहीं थी. वो अप्रवासन, यूरोपीय संघ और सिस्टम के ख़िलाफ़ खड़ी थीं.
मैक्रों की चुनावी रैलियों में माहौल सकारात्मक था, चुनावी कार्यक्रमों में चमक-दमक भरी रोशनी, पॉप संगीत था वहीं मरी ल पेन के कार्यक्रमों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो रहे थे, काफ़ी सुरक्षा इंतज़ाम था और गुस्सा का माहौल था.
कई लोग एक अस्थिर करने वाली और बांटने वाली धुर दक्षिणपंथी राष्ट्रपति की संभावना से डरे हुए थे और मान रहे थे कि मैक्रों ल पेन का रास्ता रोक सकते हैं.