जॉनसन का कमाल, मुंबई आईपीएल चैंपियन

मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल 10 की ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया है.

रविवार को हैदराबाद में खेले गए बेहद रोमांचक फ़ाइनल मुक़ाबले में मुंबई ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को एक रन से मात दी.
मुंबई टीम तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी है.
फ़ाइनल मुक़ाबले में 39 ओवरों तक पुणे टीम का पलड़ा भारी दिख रहा था लेकिन आखिरी ओवर में मिचेल जॉनसन ने नतीजे का रुख बदल दिया.
जॉनसन ने 20वें ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम की जीत तय की.
पुणे को आखिरी ओवर में 11 रन बनाने थे. मिचेल जॉनसन के इस ओवर में पुणे के बल्लेबाज़ सिर्फ नौ रन ही बना सके.
ओवर की पहली गेंद पर मनोज तिवारी ने चौका जमा दिया. दूसरी गेंद पर तिवारी आउट हो गए.
तीसरी गेंद पर कप्तान स्टीव स्मिथ आउट हो गए. उन्होंने 51 रन बनाए. चौथी गेंद पर एक रन बना. पांचवीं गेंद पर डैन क्रिश्चन ने दो रन बनाए. आखिरी गेंद पर चौका लगाने की जरुरत थी लेकिन क्रिश्चन दो रन ही बना सके.
आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर सिर्फ नौ रन देने वाले जॉनसन ने चार ओवरों में कुल 26 रन दिए और तीन विकेट लिए.
हालांकि, मैन ऑफ द मैच मुंबई के लिए 38 गेंद में 47 रन बनाने वाले क्रुणाल पांड्या को मिला. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के जमाए और मुंबई को चुनौती भरे स्कोर तक पहुंचाया.
पुणे की टीम को जीत के लिए कुल 130 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन ये टीम 5 विकेट पर 128 रन ही बना सकी.
पुणे की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर राहुल त्रिपाठी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए.
लेकिन दूसरे ओपनर अजिंक्य रहाणे ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े.
रहाणे ने 44 रन बनाए और जॉनसन की गेंद पर आउट हुए.
चौथे नंबर पर आए महेंद्र सिंह धोनी 10 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हुए.
मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए.
इसके पहले मुंबई इंडियन्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी.
लेकिन, मुंबई के ओपनर इस फ़ैसले का फ़ायदा नहीं उठा सके. पुणे के तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनदकट ने तीसरे ही ओवर में पार्थिव पटेल और लेंडल सिमन्स को आउट कर दिया.
पार्थिव चार और सिमन्स सिर्फ तीन रन ही बना सके.
इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अंबाती रायडू के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े. जोड़ी जम ही रही थी कि आठवें ओवर में पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ ने रायडू को रन आउट कर दिया.
तीन ओवर बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को एडम जैम्पा ने पैवेलियन भेज दिया. वो 24 रन ही बना सके. पोलार्ड 7 और हार्दिक पांड्या 10 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. कर्ण शर्मा एक रन बनाकर आउट हो गए.
मुंबई ने 79 रन के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए.
इसके बाद क्रुणाल पांड्या और मिचेल जॉनसन ने आठवें विकेट के लिए 50 रन जोड़े और मुंबई का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन तक पहुंचा दिया.
पांड्या ने 47 और जॉनसन ने नाबाद 13 रन बनाए.
पुणे के लिए उनदकट, जैम्पा और क्रिश्चन ने दो-दो विकेट हासिल किए.
मौजूदा सीजन में पुणे ने मुंबई को दो बार लीग मैच में और एक बार क्वालिफायर में मात दी थी लेकिन फाइनल में पुणे के लिए मुंबई को रोकना मुमकिन नहीं हुआ.

Popular posts from this blog

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा टाली गई

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: न्यूज़ीलैंड की दमदार जीत, फ़ाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया

इसराइलः नेतन्याहू की विदाई तय, विपक्षी दलों में हुआ समझौता, नेफ़्टाली बेनेट बनेंगे पीएम