कुलभूषण जाधव: इंटरनैशल कोर्ट में भारत और पाकिस्तान की 10 बड़ी दलीलें

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की फांसी पर सोमवार को इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में भारत और पाकिस्तान ने अपनी-अपनी दलीलें पेश कीं। भारत ने कुलभूषण जाधव का बचाव करते हुए पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय कानूनों के उल्लंघन का दोषी बताया तो पड़ोसी देश ने इस मामले को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में लाने पर ही सवाल उठाया। अब सबकी नजरें कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं।
भारत की दलीलें1.पाकिस्तान ने बुनियादी, मानवाधिकारों और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन किया। 
2.जाधव से जब इकबालिया बयान दिलवाया गया, जब वह पाकिस्तान की सैन्य हिरासत में थे। 
3.हम जाधव के लिए उचित कानूनी प्रतिनिधित्व चाहते हैं। 
4.पाकिस्तान ने विएना समझौते के उल्लंघन किया। 
5.पाकिस्तान ने जाधव की कूटनीतिक पहुंच के 16 आग्रह ठुकरा दिए।
6.आईसीजे के फैसले से पहले ही कुलभूषण को फांसी दी जा सकती है। 
7.कुलभूषण की मौत की सजा तत्काल निलंबित की जाए।
8.पाकिस्तान में जाधव के खिलाफ सुनवाई प्रक्रिया 'हास्यास्पद'। 
9.अपने बेटे से मिलने के जाधव की मां के आग्रह का पाकिस्तान ने जवाब नहीं दिया। 
10.जाधव का ईरान से अपहरण कर लिया गया, वह भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद व्यवसाय कर रहे थे। 
पाकिस्तान का पक्ष 1.भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था।
2.भारत के साथ सबूत साझा किए और जांच में शामिल होने की अपील की। 
3.कुलभूषण जाधव राजनयिक पहुंच पाने के योग्य नहीं। 
4.वियना समझौता ऐसे जाजूस पर लागू नहीं होता, जो आंतकवादी गतिविधियों में शामिल रहा हो। 
5.पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप में जाधव को मौत की सजा सुनाई।
6.कुलभूषण जाधव मामले को इंटरनैशनल कोर्ट में लाना अनावश्यक और गलत है।
7.भारत ने इस कोर्ट को राजनीतिक थिअटर के रूप में इस्तेमाल किया। 
8.आईसीजे का दायरा सीमित है और यह आपराधिक मामलों की सुनवाई नहीं करता।
9.भारत कुलभूषण जाधव के पासपोर्ट पर स्पष्टीकरण नहीं दे पाया, जिसमें एक मुस्लिम नाम है। 
10.जांच की डीटेल्स मुहैया कराए जाने के बाद भारत ने चुप्पी साधी और कोई जवाब नहीं दिया। 

Popular posts from this blog

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा टाली गई

इसराइलः नेतन्याहू की विदाई तय, विपक्षी दलों में हुआ समझौता, नेफ़्टाली बेनेट बनेंगे पीएम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: न्यूज़ीलैंड की दमदार जीत, फ़ाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया