Bihar- बस हादसे में 36 की मौत

बिहार के मधुबनी जिले के बसैठ में हुई एक बस दुर्घटना में कम-से-कम 36 लोग मारे गए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक घटना में हताहत हुए लोगों की तादाद बढ़ सकती है.
दुर्घटना तब घटी जब सोमवार दोपहर को एक यात्री बस मधुबनी जिले के बसैठ के पास तालाब में गिर गई. बस दरभंगा से सीतामढ़ी जा रही थी.
आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव अनिरुद्ध कुमार ने बीबीसीहिंदीओआरजी को बताया, '' अब तक 36 शवों को निकाला जा चुका है. करीब आधा दर्जन शवों के अभी और तालाब में होने की आशंका है.''
अनिरुद्ध कुमार के मुताबिक एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के गोताखोर तालाब से शवों को निकालने के काम में जुटे हुए हैं.
दुर्घटनाग्रस्त बस को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है. हादसे में दस लोग घायल भी हुए हैं.
आपदा प्रबंधन विभाग ने मारे गए लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की मुआवज़ा राशि देने की घोषणा की है.
वहीं स्थानीय समाचार चैनल बस में करीब पचास लोगों के सवार होने की बात कह रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक राहत और बचाव कार्य शुरु करने में हुई कथित देरी के कारण घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने हंगामा भी किया.

Popular posts from this blog

इसराइलः नेतन्याहू की विदाई तय, विपक्षी दलों में हुआ समझौता, नेफ़्टाली बेनेट बनेंगे पीएम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: न्यूज़ीलैंड की दमदार जीत, फ़ाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया

मुहर्रम के बाद विसर्जन: ममता का फैसला HC ने किया रद्द