BBChindiORG ज़मानत ख़ारिज, शहाबुद्दीन ने आत्मसमर्पण किया!


राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बिहार में सीवान की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है.
आत्मसमर्पण से पहले शहाबुद्दीन ने संवाददाताओं से कहा, ''मैं न्यायपालिका का सम्मान करता हूं. मुझे परवाह नहीं लोग क्या कहते हैं.''
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में शहाबुद्दीन ने कहा, ''मैंने जो कहा था, उस पर कायम हूं. मेरे समर्थक अगले चुनाव में बता देंगे.''
ज़मानत पर रिहा होने के बाद शहाबुद्दीन ने लालू को अपना नेता बताया था और कहा था कि नीतीश कुमार परिस्थितियों की वजह से मुख्यमंत्री बने थे.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन की ज़मानत ख़ारिज कर दी. शहाबुद्दीन को पटना हाईकोर्ट से ज़मानत मिली थी.
शहाबुद्दीन को ये ज़मानत एक मर्डर केस के सिलसिले में मिली थी.
सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था. कोर्ट ने बिहार सरकार को शहाबुद्दीन को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आदेश भी दिए थे.
शहाबुद्दीन के खिलाफ़ चंदा बाबू के वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार से यह भी कहा है कि राजीव रोशन के केस को जल्द से जल्द समाप्त किया जाए.
(आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Popular posts from this blog

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा टाली गई

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: न्यूज़ीलैंड की दमदार जीत, फ़ाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया

इसराइलः नेतन्याहू की विदाई तय, विपक्षी दलों में हुआ समझौता, नेफ़्टाली बेनेट बनेंगे पीएम