Ind Vs Aus: भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार जीती टेस्ट सिरीज़

भारतीय क्रिकेट टीम ने वो इतिहास बना दिया है जिसका बीते 72 सालों से इंतज़ार किया जा रहा था.
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सिरीज़ में जीत हासिल की है. सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन बारिश के चलते मैच को समय से पहले ड्रॉ घोषित किए जाने के साथ ही भारत ने चार टेस्ट मैचों की मौजूदा सिरीज़ को 2-1 से जीत लिया है.
इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफ़ी पर कब्ज़ा जमा लिया है.
चेतेश्वर पुजारा को मैन ऑफ़ द सिरीज़ चुना गया. उन्होंने सिरीज़ में 74 की औसत से 521 रन बनाए और इस सिरीज़ में पुजारा ने तीन शतक जमाए.

सिरीज़ के चारों टेस्ट मैच का हाल

1. एडिलेड टेस्टभारत - 250 रन (पहली पारी), 307 रन ( दूसरी पारी), ऑस्ट्रेलिया- 235 रन (पहली पारी), 291 रन (दूसरी पारी)
नतीजा- भारत 31 रन से जीता
मैन ऑफ़ द मैच- चेतेश्वर पुजारा
2. पर्थ टेस्टऑस्ट्रेलिया- 326 रन ( पहली पारी), 243 रन ( दूसरी पारी) भारत- 283 रन (पहली पारी) 140 रन (दूसरी पारी)
नतीजा- ऑस्ट्रेलिया 146 से जीता
मैन ऑफ़ द मैच- नैथन लॉयन
3. मेलबर्न टेस्ट: भारत- 443/7 ( पहली पारी घोषित), 106/8 (दूसरी पारी घोषित) ऑस्ट्रेलिया- 151 रन (पहली पारी), 261 रन (दूसरी पारी)
भारत 137 रन से जीता
मैन ऑफ़ द मैच- जसप्रीत बुमराह
4. सिडनी टेस्टभारत- 622/7 ( पहली पारी घोषित)
ऑस्ट्रेलिया- 300 रन (पहली पारी), 6/0 रन (दूसरी पारी)

Popular posts from this blog

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा टाली गई

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: न्यूज़ीलैंड की दमदार जीत, फ़ाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया