विजयवाड़ा: कृष्‍णा नदी में नाव पलटी, अब तक 14 लाशें निकाली गईं

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में रविवार को कृष्णा नदी में एक पर्यटक नौका के पलट जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लापता हैं। अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना इब्राहिमपट्टनम फेरी घाट पर घटी। नौका एक निजी संचालक की थी और उसपर 38 पर्यटक सवार थे। स्थानीय निवासियों ने 15 लोगों को बचा लिया। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के कर्मियों को बचाव अभियान में लगाया गया, लेकिन सूर्यास्त के साथ बचाव अभियान प्रभावित हुआ। नदी से अभी तक 15 शव निकाल लिए गए हैं और अन्य की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, ओंगोले वॉकर्स क्‍लब के सदस्‍यों से भरी एक नाव अचानक पलट गई। गृहमंत्री एन चिन्‍नराजप्‍पा ने कहा कि पर्यटकों की नाव विजयवाड़ा पहुंचने से कुछ मिनट पहले ही डूबी, वह भी दूसरी तरफ से देख रहे लोगों के सामने। मंत्री ने कहा, ”हम नहीं जानते कि नाव पर कितने लोग थे। जो लोग बचाए गए, उन्‍होंने कहा कि 38 थे। अभी तक 14 लाशें निकाली गई हैं और 20 लोगों को सकुशन बचाया गया है। इनमें से किसी ने भी लाइफ जैकेट नहीं पहन रखी थी जो कि सेफ्टी गाइडलाइंस का सरासर उल्‍लंघन है।”

Popular posts from this blog

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा टाली गई

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: न्यूज़ीलैंड की दमदार जीत, फ़ाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया