रवि शास्त्री के हेड कोच बनने की BCCI ने की घोषणा, राहुल द्रविड़ और जहीर खान को भी मिली नई जिम्मेदारी

टीम इंडिया के मुख्य कोच की खोज को लेकर चल रहा संस्पेस मंगलवार रात होते होते खत्म हो गया। बीसीसीआई ने आखिरकार टीम इंडिय के कोच की घोषणा कर दी है। पीटीआी के अनुसार बीसीसीआई ने आखिरकार रवि शास्त्री को ही बतौर हेड कोच टीम इंडिया की कमान दी है। रवि शास्त्री के साथ राहुल द्रविड़ को विशिष्ट विदेशी दौरों के लिए बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है और वहीं जहीर खान को दो साल के लिए गेंदबाज कोच बनाया गया है। राहुल विदेशी दौरे में विशेष रूप से अपनी सेवाएं देंगे। रवि शास्त्री इससे पहले भी बतौर टीम डायरेक्टर टीम से जुड़े रहे हैं। उनके बाद अनिल कुंबले को टीम इंडिया का कोच बनाया गया था जिन्होंने एक साल का अपना कार्यकाल पूरा होने से कुछ समय पहले ही कप्तान कोहली से अनबन के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले भी मीडिया में खबर आई थी कि रवि शास्त्री को कोच के तौर पर चुन लिया गया है हालांकि बाद में बीसीसीसीआई ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि फिलहाल नए कोच को लेकर फैसला नहीं हो पाया है।
बीसीसीआइ के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने इस नियुक्ति की पुष्टि करते हुए कहा, ‘क्रिकेट सलाहकर समिति की सिफारिश पर हमने रवि शास्त्री को मुख्य कोच नियुक्त करने का फैसला किया है जबकि जहीर खान को दो साल के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।’ शास्त्री तीसरी बार अधिकारी के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हैं। इससे पहले वह 2007 में बांग्लादेश दौरे के दौरान क्रिकेट मैनेजर थे और इसके बाद अगस्त 2014 से जून 2016 तक उन्हें टीम निदेशक बनाया गया जिस दौरान भारत ने श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टेस्ट शृंखला जीती और 2015 विश्व कप तथा 2016 विश्व टी-20 के सेमीफाइनल में जगह बनाई। पता चला है कि कोच की दावेदारी में मुख्य टक्कर शास्त्री और वीरेंद्र सहवाग के बीच थी लेकिन शास्त्री के पूर्व कार्यकाल को लेकर कप्तान विराट कोहली की सिफारिश के कारण मामला इस पूर्व भारतीय कप्तान के पक्ष में गया। भारत की ओर से अंतिम बार 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले जहीर को भारत के सर्वश्रेष्ठ स्विंग  गेंदबाजों में से एक माना जाता है।

Popular posts from this blog

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा टाली गई

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: न्यूज़ीलैंड की दमदार जीत, फ़ाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया