मॉब लिंचिंग के खिलाफ इमरान प्रतापगढ़ी की अपील, ईद के दिन काली पट्टी बांधकर नमाज़ पढ़ें मुसलमान


देशभर में हत्यारी होती जा रही भीड़ के कई
कारनामे सामने आ चुके हैं। भीड़ का गुस्सा इस कदर बढ़ रहा है कि
हत्या करने से नहीं चूक रही। इसमें सबसे खास बात सामने आ रही है
कि अफवाहों के चलते ही एक खास समुदाय के लोगों को
निशाना बना रहे हैं। इसमें पहलू खान हो या अखलाक। भीड़ ने
हत्या कर दी। अब भाजपा शासित एक और राज्य हरियाणा में
एक मुस्लिम युवक को ट्रेन में मार दिया गया। इन घटनाओं को लेकर
लोगों में रोष का माहौल है।
इन मामलों को देखते हुए मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने लोगों
से अपील की है कि मॉब लिंचिंग की बढ़ रही घटनाओं के विरोध
में इस बार ईद काला कपड़ा बांधकर मनाएं।
इमरान लिखते हैं….
हमीं को क़ातिल कहेगी दुनिया हमारा ही क़त्लेआम होगा,
हमीं कुँए खोदते फिरेंगें हमीं पे पानी हराम होगा !
मोहसिन, अख़लाक, नोमान, मिन्हाज़ अंसारी, पहलू खान, नईम
और अब बल्लभगढ का जुनैद…….आंकड़े गिनना मुश्किल है
ना कोई विरोध ना कोई बडा आंदोलन, हम इंतज़ार करते हैं कि
हमारा कोई नेता हमारे मुद्दे पर आवाज़ उठा देगा, लेकिन क़ौम के
मसीहा अभी अफ़्तारियों में मशगूल है, ईद मनाने की तैय्यारियों में
लगे हैं !
वो इंतज़ार कर रहे हैं कि संसद सत्र शुरू हो तो वहॉं लफ़्फाज़ियॉं
करके क़ौम को बतायेंगे कि देखो हमने संसद में तुम्हारी आवाज़
उठायी !
ईद हमारे सामने है…….लेकिन ईद की ख़ुशियों के नाम पर ख़ून से सनी
हुई तमाम लाशों की तस्वीरें हैं
हम लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत करते हैं, हम ईद के
कपडे पहनेंगे तो अपनी बॉंह पर एक काली पट्टी भी बॉंधेंगे, और
तस्वीर खींचकर सोशल माडिया पर डालेंगे। इस तरह से अपने इस
विरोध को सरकार तक पँहुचायेंगेट्विटर, फेसबुक की दीवारों को
भर देंगे एैसी तस्वीरों से।
आप भी साथ दीजिये, अपना विराध दर्ज करवाइये ! जिससे भीड
किसी और को मज़हब और अलग पहचान की वजह से मार न दे।

Popular posts from this blog

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा टाली गई

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: न्यूज़ीलैंड की दमदार जीत, फ़ाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया