ब्रिटेन: अरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट में ब्लास्ट, 19 की मौत

ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक आतंकवादी हमला हुआ है। मैनचेस्टर अरीना में सोमवार रात पॉप सिंगर अरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट के दौरान हुए दो ब्लास्ट में 19 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने भी इसकी पुष्टि करते हुए इसे आतंकवादी हमला बताया है। ब्लास्ट में अरियाना ग्रांडे सुरक्षित हैं। पुलिस को शक है कि यह ब्लास्ट किसी आत्मघाती हमलावर ने किया है। जिस वक्त यह ब्लास्ट हुआ, उस समय अरियाना परफॉर्म कर रही थीं।
हालांकि घटना के बारे में अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने दो तेज धमाकों की आवाज सुनी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'बहुत तेज धमाका हुआ और हर तरफ चीख-पुकार मच गई। हम सब वहां से बाहर की ओर दौड़ पड़े।'
लंदन पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'सोमवार को रात 10.35 बजे मैनचेस्टर अरीना में धमाके की रिपोर्ट्स के बाद पुलिस को बुलाया गया। अभी तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और लगभग 50 लोग घायल बताए गए हैं। इसे फिलहाल आंतकवादी घटना माना जा रहा है जब तक कि पुलिस को कोई दूसरा कारण पता नहीं चला जाता।'

ओलिवर जोन्स नाम के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाके की आवाज के बाद लोगों ने भागना शुरू कर दिया। घटना के सामने आए कुछ विडियो के लोगों को चीखते चिल्लाते सुना जा सकता है। कुछ अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह बहुत बड़ा ब्लास्ट था जिसे सीने में महसूस किया जा सकता था। हर कोई यहां-वहां भाग रहा था और बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। जानकारी के मुताबिक कॉन्सर्ट में बच्चे भी शामिल हुए थे।
उधर 23 साल की पॉप सिंगर अरियाना ग्रांडे की प्रवक्ता ने बताया कि अरियाना सुरक्षित हैं। इस बीच पूरे ब्रिटेन में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे मैंचेस्टर अरीना के आसपास के इलाके में बिल्कुल न जाएं। पुलिस ने अरीना के पास के स्टेशन, विक्टोरिया स्टेशन को खाली करवा लिया है और सभी ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है।

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टरीसा मे ने इस 'आतंकी हमले' की निंदा की है। अपने बयान में उन्होंने कहा, 'हम यह पता लगाने की विस्तृत जानकारी जुटाने की कोशिशों में जुटे हैं। पुलिस इसे भयावह आतंकवादी हमला मान कर चल रही है।'

बता दें कि मैनचेस्टर अरीना यूरोप का सबसे बड़ा इंडोर सभागार है जो 1995 में खुला था। यहां कई बड़े कॉन्सर्ट और खेलों का आयोजन होता रहता है।

Popular posts from this blog

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा टाली गई

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: न्यूज़ीलैंड की दमदार जीत, फ़ाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया