पाकिस्तान बना चैंपियन: भारतीय क्रिकेट टीम ने घुटने टेके!

लंदन के ओवल मैदान में चैम्पियंस ट्रॉफ़ी का फ़ाइनल मुक़ाबला पाकिस्तान ने जीत लिया है. भारतीय टीम 158 रन पर ऑल आउट हो गई.

जीत के लिए 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत से लड़खड़ा गई. रोहित शर्मा अपना खाता नहीं खोल पाए जबकि कप्तान विराट कोहली महज दो रन बना सके. शिखर धवन ने 21 और युवराज सिंह ने 22 रन बनाए.
एमएस धोनी ने पांच और केदार जाधव ने चार रनों का योगदान दिया. भारत की तरफ से सबसे ज़्यादा 76 रन हार्दिक पंड्या ने बनाए.
फ़ाइनल मुक़ाबले में क्या कया हुआ:
  • रोहित शर्मा, विराट कोहली सस्ते में आउट
  • एमएस धोनी और केदार जाधव दहाई का आंकड़ा भी छू नहीं पाए.
  • शिखर धवन 21 तो युवराज सिंह 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
  • हार्दिक पांड्या ने सबसे ज़्यादा 76 रन बनाए
  • पाकिस्तान 50 ओवर में- चार विकेट पर 338 रन
  • फ़खर ज़मन की 114 रन की पारी, वनडे करियर का पहला शतक
  • फ़खर ज़मन- अज़हर अली ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े
  • अज़हर अली ने 59 रन बनाए, मोहम्मद हफ़ीज़ ने नाबाद 57 रन बनाए
  • इससे पहले चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में पाकिस्तान ने 50 ओवर में चार विकेट पर 338 रन बनाए हैं.
    फ़खर ज़मन ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 114 रन बनाए. अज़हर अली 59 रनों पर रन आउट हुए.
    वहीं मोहम्मद हफ़ीज़ 57 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान की ओर से बाबर आज़म ने भी तेजी से 46 रन बनाए.
    भारत की ओर भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला.
    इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा है.
  • भारत की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पाकिस्तान की टीम ने अपने अंतिम-11 में एक बदलाव किया है.
    पाकिस्तान ने तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर को रुम्मन रईस की जगह लिया गया है.
भारत और पाकिस्तान की टीमें दस साल बाद एक आईसीसी टूर्नामेंट के फ़ाइनल मुक़ाबले में आमने सामने होंगी.
इससे पहले भारत ने साल 2007 में पाकिस्तान को फ़ाइनल में हराकर वर्ल्ड टी-20 ख़िताब जीता था.
मौजूदा चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के लीग राउंड में भी भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से मात दी थी.
पिछले चैंपियन भारत ने ग्रुप मैच में श्रीलंका के हाथों सात विकेट से हारने के बाद दमदार खेल दिखाते हुए फ़ाइनल में जगह बनाई है.
वहीं पाकिस्तानी टीम तो इस चैंपियंस ट्रॉफ़ी में छुपा रुस्तम साबित हुई.
भारत तो चैंपियन के रूप में पहले से ही दावेदार था लेकिन शायद ही किसी ने सोचा था कि नए कप्तान के साथ पाकिस्तान फाइनल में पहुंचेगा.
भारत के हाथों पहले ही मैच में डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर 124 रनों से करारी मात के बाद पाकिस्तान ने ज़बरदस्त वापसी की है.

Popular posts from this blog

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा टाली गई

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: न्यूज़ीलैंड की दमदार जीत, फ़ाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया